प्रमुख समाचार

ललितपुर अंडर 18 ने जीता राय क्रिकेट एकेडमी अंडर 13 से शानदार मैच

ललितपुर अंडर 18 ने जीता राय क्रिकेट एकेडमी अंडर 13 से शानदार मैच
टीकमगढ़। बच्चों को क्रिकेट प्रशिक्षण देकर एक बेहतर खिलाड़ी बनाने वाली संस्था राय क्रिकेट एकाडमी की प्रतिभाए अल्प समय में ही अपने जौहर दिखाने लगी हैं। आज उन्होंने अपने से अधिक उम्र के खिलाडिय़ों से मैच खेलकर कांटे की टक्कर दी और मौजूद अतिथियों एवं दर्शकों का दिल जीत लिया। बताया गया है कि नगर में हुए ललितपुर अंडर 18 और टीकमगढ़ राय क्रिकेट एकेडमी अंडर 13 के मध्य मैच के शानदार मुकाबले में ललितपुर की टीम ने जहां मैच जीता, तो वहीं नन्हें-मुन्हें खिलाडिय़ों ने मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। अतिथियों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं, तो वहीं विशेष अतिथि प्रदीप खरे पत्रकार ने एक बेहतर खिलाड़ी बनने के टिप्स भी दिए। बताया गया है कि टीकमगढ़ राय क्रिकेट एकेडमी कोच विनय प्रताप सिंह ने बताया की राय बल्र्ड स्कूल ग्राउंड में टीकमगढ़ और ललितपुर अंडर 13 के मध्य शानदार मुकाबले का रोमांच देख अतिथियों ने खिलाडिय़ों की भरपूर प्रशंसा की। आज मैच के दौरान टीकमगढ़ टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 110 रन बना कर ऑल आउट होगई। शानदार बॉलिंग अंश विदुआ ने 4 ओवर में 3 विकिट, आराध्य यादव 2 विकेट, विनय राय 2 विकिट लिए। बैटिंग में आदित्य विश्वकर्मा 25 रन, अर्थ 20 रन की मदद से 110 रन का लक्ष्य प्राप्त किया। जवाब में ललितपुर टीम ने शानदार 18 ओवर 5 बॉल में लक्ष्य 7 विकेट पर जीत लिया। गोल्डी ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को विजय दिलाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद राय,पत्रकार प्रदीप खरे, विकास राय, मोहसिन खान, संजय सिरधर, विपुल तैवरिया, दीपिका तेवरिया, मोनू रजक, वैभव चतुर्वेदी, ध्रुवे सर सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Back to top button