झांसी महानगर: आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर जिला कारागार में कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन

प्रमुख समाचार

आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर जिला कारागार में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगांठ पर जिला कारागार झांसी के प्रांगण में अखिल भारतीय मानवता संदेश मंच एवं जिला कारागार झांसी के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम बार बृहद कवि सम्मेलन का आयोजन जेल अधीक्षक श्री विनोद कुमार की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें देश के नामचीन कवियों व शायरो ने देशभक्ति से ओत प्रोत व समस्याओं पर आधारित काव्य पाठ किया। उक्त कवि सम्मेलन का शुभारंभ कवयित्री सुश्री प्रगति शर्मा ‘ बया ‘ द्वारा मां शारदे की वंदना से किया गया ,तत्पश्चात राष्ट्रीय कवि अर्जुन सिंह चांद, दीपशिखा शर्मा दीप ,सगीर अहमद ,जेलर सुरेश मिश्रा ,डॉ मकीन सिद्दीकी ,सुश्री प्रगति शर्मा बया द्वारा काव्य पाठ किया गया ,कवि सम्मेलन का सफल संचालन श्रृंगार रस के कवि वैभव दुबे द्वारा व आभार जेलर सुरेश मिश्रा द्वारा व्यक्त किया गया | तदुपरांत जेल परिसर में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया ,साथ ही जेल के अस्पताल में अस्वस्थ कैदियों को फल वितरण किया गया l
उक्त अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार ,कारागार चिकित्सक डॉ रामस्वरूप श्रीवास्तव ,,जेलर सुरेश मिश्रा, डिप्टी जेलर जगवीर सिंह चौहान ,डिप्टी जेलर रामनाथ मिश्रा,,डि जेलर श्री प्रकाश, श्रीमती बीना बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।