
झांसी 19 अगस्त 2023
समथर थाने के दरोगा पर लगा 10 हजार रिश्वत का आरोप, बृद्ध ने अधिकारियों से की शिकायत…
मोंठ। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एक बृद्ध ने अधिकारियों से शिकायत करते हुए समथर थाना में तैनात एक दरोगा पर 10 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। उप-जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए ग्राम पचोबई निवासी उमाचरण ने बताया कि उसका जमीन संबंधी मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। विगत 4 दिन पहले वह अपने खेत में धान की पौध लगवा रहा था। बताया कि थाना समधर में तैनात एक दरोगा ने आकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए दबाव बनाकर खेत में धान लगाने से मना कर दिया। उक्त उपनिरीक्षक ने कहा कि अगर तुम्हें धान की पौध लगाना है तो उसे 10,000 रुपए देना होगा। जब पीड़ित ने रिश्वत देने से मना किया तो दारोगा ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है।
उक्त मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने थाना अध्यक्ष समथर से 24 घंटे में इसकी जांच रिपोर्ट मांगी है।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।