चान्हो ब्लॉक सभागार मे सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ विधायक ने किया समीक्षा बैठक

प्रमुख समाचार

चान्हो ब्लॉक सभागार मे सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ विधायक ने किया समीक्षा बैठक

साबिर अंसारी

चान्हो: प्रखंड सभागार में चान्हो प्रखंड कार्यालय के सभी पदाधिकारियों के साथ माननीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक कर प्रखंड के पंचायत-पंचायत मे चल रहे जल नल योजना के काम कर रहे कंट्रक्टर, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग ,सीडीपीओ, कल्याण विभाग, जे एस एल पी एस, खाद्य आपूर्ति विभाग, मनरेगा के बीपीओ, सभी पंचायत सेवक, प्रशासन पदाधिकारी सभी के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं पिछले बैठक मे दिये गये टास्क के बारे मे चर्चा किया जा सके।। कि किन योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है और किन योजनाओं को धरातल पर उतारा जाना है। साथ ही दिये गये टास्को मे कितना पर कारवाई हुआ और कितने मे कारवाई नही हुआ उसकी जानकारी लिया जा सके बैठक करने से पूर्व, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने ब्लॉक मे 10 विकलांग लाभुकों के बीच ट्राई साईकिल का वितरण किया तत्पश्चात बैठक शुरु किया गया, जिसउर सबसे पहले जल नल योजना के काम कर रहे, कंट्रक्टर से जानकारी लिया गया, कहाँ कहाँ काम चल रहा है, कितना काम पुरा किया है और कितना बाकी है। जो काम बाकी है उसे कब तक मे पुरा करियेगा उसकी जानकारी लिया। जानकारी मे यह भी पूछा गया एवं दिया गया कि इस योजना मे सभी घरों को लेना है और इस योजना से कोई घर वंचित नही रहे। साथ ही जहाँ ये योजना चल रहे है वहां के कांग्रेस पार्टी पंचायत अध्यक्ष एवं मुखिया से भी काम की जानकारी लिया कि काम सही हो रहा है यह नही, अगर काम सही नही हुआ है, तो उस पर विधायक ने काम सही करने का निर्देश कंट्रेक्टर को दिया। उसके बाद सभी विभाग के पदाधिकारियों ने बारी बारी से सरकार द्वारा निर्देशित और अपने द्वारा किए जा रहे योजनाओं का ब्यौरा विस्तार से दिया बैठक मे विधायक ने गंभीरता से लेते हुए चान्हो के दरोगा जी से रिपोर्ट कुछ दिनों मे उपलब्ध कराने को कहा कि आप जनवरी से अभी तक मे कितना घटना प्रखंड मे हुआ और कितने मे कारवाई किया गया। साथ ही समय समय पर जगह जगह जहाँ ज्यादे घटना होती है वहां पेट्रोलिंग जयादा कराये, ताकि घटना होने से रोका जा सके माननीय विधायक ने सभी विभाग के पदाधिकारियों से सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार अपने कार्य का निर्वहन करने का निर्देश भी दिया
सभा में बीडीओ चान्हो पार्टी प्रखंड अध्यक्ष मो इस्तेयाक शिव उरांव अंसारी, अब्दुल्ला अंसारी, मन्ना उरांव, जुल्फेकार अली, शाशी साहू, महादेव भगत सभी पंचायत के पार्टी अध्यक्ष के अलावा प्रखंड कार्यालय के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।