तमिलनाडु मजदूरी करने गए चान्हो के पांच युवक बने बंधक

प्रमुख समाचार

तमिलनाडु मजदूरी करने गए चान्हो के पांच युवक बने बंधक

साबिर अंसारी

रांची:तमिलनाडु मजदूरी करने गए चान्हो के पांच युवकों को बंधक बना लिया गया है। पांचों युवकों में जागेश्वर उरांव, मांगा उरांव, बोधना उरांव, आशीष उरांव और एतवा उरांव चान्हो की रघुनाथपुर पंचायत के गणेशपुर, चपाडीह और फूलडीह गांव के निवासी हैं। परिजनों ने बंधक बनाए गए युवकों को लाने की गुहार लगाते हुए चान्हो थाना में आवेदन दिया है। थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार विजिटिंग कार्ड में मिले नंबर पर फोन करने के बाद उन्हें काम देने की बात कहकर तमिलनाडु बुलाया गया था। 15 सितंबर को जब पांचों युवक बुलाए गए पते पर पहुंचे तो उन्हें बंधक बना लिया गया और 15-15 हजार रुपये की मांग की जा रही है। इसको लेकर थाना प्रभारी रंजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। टेक्निकल सेल के सहारे युवकों का लोकेशन निकाला जा रहा है, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।