2000 रूपए का ईनामी स्थायी वारंटी को 315 बोर के कट्टा कारतूस सहित बल्देवगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रमुख समाचार

2000/- रूपए के ईनामी स्थायी वारंटी को 315 बोर के कट्टा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री रोहित काशवानी द्वारा इनामी / फरारी / स्थाई वारंटियों को पकडने हेतु निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन मे थाना वल्देवगढ पुलिस द्वारा दिनांक 19.09.23 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना कुडीला का ईनामी स्थाई वारंटी उत्तम लोधी पिता रामचरन लोधी उम्र 40 साल निवासी बरगुवार मौने का खेरा का अपने गांव में घूम रहा है। जो सूचना से श्रीमान थाना प्रभारी महोदय को जरिए मोबाईल अवगत कराया गया जो उनके द्वारा निर्देशित करने पर माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी होने से उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जामा तलाशी ली गयी जामा तलाशी में आरोपी उत्तम लोधी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस अवैध रूप से रखे पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी उक्त के विरूद्ध अप.क्र. 377/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया। उक्त वारंटी पर थाना कुडीला के प्रकरण क्र. 82/16 के स्थायी वारंट में 2,000/-रू0 का इनाम घोषित था।

उक्त स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में उनि0 अमित साहू थाना प्रभारी बल्देवगढ़, उनि0 संदीप चौधरी चौकी प्रभारी देवरदा, प्रआर0 48 मनोज मिश्रा, प्रआर0 291 राजेश राय, प्रआर0 306 रज्जन रैकवार, आर0 360 माधव सिंह, आर0 424 नरेन्द्र, आर0 352 राहुल, आर0 198 महेन्द्र, आर0 617 झल्लू प्रसाद, आर0 13 चन्द्रभान, म.आर0 491 रजीना, म.आर0 701 रिया, सैनिक 138 काशीप्रसाद पाण्डेय की विशेष भूमिका रही ।