बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (BSPCB) ने दरभंगा रेलवे जंक्शन पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के निर्देश पर 1 करोड़ 61 लाख 12 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई पिछले 1289 दिनों से दरभंगा शहर के प्रमुख तालाबों—हराही और दिग्घी—में गंदा पानी बहाने के कारण की गई है। BSPCB की जांच में यह साफ हुआ कि रेलवे द्वारा इन तालाबों में लगातार प्रदूषण किया जा रहा है, जिससे इनका प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है।
दरभंगा को ‘तालाबों का शहर’ कहा जाता है, और शहर के बीचोबीच स्थित पांच बड़े तालाबों में हराही तालाब, जो दरभंगा जंक्शन के सामने है, प्रदूषण और अतिक्रमण के कारण गंभीर संकट का सामना कर रहा है। कई योजनाएं तालाबों के सौंदर्यीकरण और कायाकल्प के लिए बनीं, लेकिन अतिक्रमण की वजह से ये योजनाएं कभी पूरी नहीं हो पाईं।
‘तालाब बचाओ अभियान’ के अधिवक्ता कमलेश कुमार मिश्र के अनुसार, BSPCB की कमेटी ने पुष्टि की कि दरभंगा रेलवे तालाबों को गंदे पानी से प्रदूषित कर रहा है। इसके आधार पर रेलवे पर जुर्माना लगाया गया और NGT ने निर्देश दिया है कि यह जुर्माना राशि पांच दिनों के भीतर जमा की जाए। साथ ही, रेलवे को तालाबों में गंदे पानी के बहाव को रोकने के लिए एक स्थायी समाधान के रूप में वाटर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने का भी निर्देश दिया गया है।
#SaveDarbhangaPonds #RailwayPollution #NGTAction #BSPCB #DarbhangaEnvironment