ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
शक्तिनगर(सोनभद्र)। मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की खड़िया परियोजना ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत ग्राम पंचायत चिल्काडांड के राजकिशन बस्ती में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में डॉ. मेहुल गुप्ता (खड़िया) एवं डॉ. अखिलेश सिंह (एनएससी) ने उपस्थित लोगों के समान्य स्वास्थ्य परीक्षण सहित वृद्धावस्था संबंधी समस्याओं की भी जांच की। इस शिविर में 300 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इसके अतिरिक्त शिविर के दौरान उपस्थित लोगों को आवश्यक दवाइयों का नि: शुल्क वितरण भी किया गया। गौरतलब है कि एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों द्वारा समय समय पर सीएसआर के तहत ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है ताकि समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सकें।