कांकेर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन का उद्देश्य योजनाओं की पहुंच अंतिम पंक्ति पर मौजूद अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित हो। इसके लिए सभी अधिकारी पूरी शिद्दत से समन्वित प्रयास करें। सांसद श्री नाग ने आगे कहा कि केन्द्र प्रवर्तित सभी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले, संबंधित अधिकारी यह अनिवार्यतः सुनिश्चित करें।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सांसद श्री नाग ने कहा कि विभाग के पास उपलब्ध साधनों एवं संसाधनों में बेहतर परिणाम देने का प्रयास करें। जिले के सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, परिवहन सहित अन्य आधारभूत सेवाओं विकसित करने में विभागीय अधिकारी ईमानदारीपूर्वक शत-प्रतिशत प्रयास करें।
बैठक में जिला पंचायत के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, रूर्बन मिशन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्राम विकास योजना आदि की प्रगति की जानकारी सांसद को दी गई। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग के अधीन सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण, समाज कल्याण विभाग के अधीन राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य और प्रगति की जानकारी दी गई।
इसके अलावा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आत्मा योजना के जिले में क्रियान्वयन एवं प्रगति की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा दी गई। इसी तरह नगरीय निकायों में संचालित विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क मार्ग निर्माण, जल संसाधन विभाग के तहत जल प्रबंधन कार्यक्रम, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, जल निकायों का नवीनीकरण एवं पुनरूद्धार तथा सतही लघु सिंचाई की जानकारी दी गई।
इसके अलावा पशुधन विकास विभाग के अधीन संचालित राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, महिला एवं बाल विकास के तहत एकीकृत बाल विकास योजना, कुपोषण की स्थिति, भवन निर्माण के आधारभूत जानकारी, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महिला संरक्षण एवं सुरक्षा योजना की भौतिक प्रगति की जानकारी बैठक में ली गई।
इसी तरह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के क्रियान्वयन के बारे जानकारी दी गई। साथ ही डिजिटल इंडिया, स्कूल शिक्षा विभाग के तहत पीएम पोषण शक्ति निर्माण, प्री-पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, समग्र शिक्षा, पीएमश्री स्कूल विकास की जानकारी बैठक में दी गई।
इसके अतिरिक्त खाद्य विभाग के तहत संचालित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री कौशल विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य, जिला खनिज न्यास निधि का आबंटन, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, खेल एवं युवा कल्याण विभाग अंतर्गत खेलो इंडिया कार्यक्रम, श्रम विभाग के अधीन संचालित ई-श्रम पोर्टल की भौतिक प्रगति के संबंध में जानकारी बैठक में दी गई।
इस अवसर पर कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री आशाराम नेताम, भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मण्डावी, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव सहित कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. हरेश मण्डावी व विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।