महराजगंज, रायबरेली। नव दुर्गा पूजा के प्रथम दिन कस्बा सहित क्षेत्र के लगभग प्रत्येक गांवों में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर हर्सोल्लास के साथ दुर्गा पूजा का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है तो वही मां दुर्गा के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा बताते चले कि नवदुर्गा पूजा शुरू होते ही पहले दिन कस्बे के सुविख्यात दानेश्वर मंदिर परिसर में पहली बार नव दुर्गा पूजा समिति का आयोजन कर नवदुर्गा पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
जिसमें आज उपजिलाधिकारी रश्मिलता ने दानेश्वर मंदिर परिसर जाकर नवनिर्मित मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित कर व आंखों से पट्टी खोलकर प्रथम दिन पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों को नव दुर्गा पूजा की बधाई दी।
इस मौके पर सूर्य प्रकाश वर्मा, सोमनाथ वैश्य, घनश्याम चौरसिया, विजय धीमान, सरदार फत्ते सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल, सुधा अवस्थी, लल्लन वर्मा, रज्जन वर्मा, कंचन वर्मा, मुकेश, मनोज कसेरा, मुकेश वैश्य, शिव कैलाश सोनी, शिव प्रकाश मोदनवाल सहित मां दुर्गा पूजा समिति के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे तो वहीं क्षेत्र के सारीपुर, थुलवासा, सोथी, पहरेमऊ, असरफाबाद, मऊ, कुबना, हलोर, कपूरपुर, कोटवा मदनीया, कुसढ़ी सागरपुर, नवोदय तिराहा सहित लगभग सभी गांव में मां दुर्गा पूजा की प्रतिमा ग्रामीणों द्वारा लाकर दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन किया जाता है।
जिसमें प्रत्येक दिन मां की अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है तथा प्रत्येक दिन सभी दुर्गा पूजा पांडालों पर भक्तों को प्रसाद हेतु सुबह और शाम भक्तजनों द्वारा प्रसाद का भी वितरण किया जा रहा है।