राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो की ललितपुर मीटिंग 5 व 6 अगस्त को– अभिषेक गुप्ता

उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो की ललितपुर मीटिंग 5 व 6 अगस्त को– अभिषेक गुप्ता

—ललितपुर व आस – पास के जुटेंगे मानवाधिकार कार्यकर्ता।

ललितपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो ललितपुर की एक बड़ी मीटिंग आगामी 5 व 6 अगस्त 2023 को ललितपुर में होगी जिसमें ललितपुर व उसके आस – पास के मानवाधिकार कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।
उपरोक्त के सन्दर्भ में संगठन के झांसी मंडल सदस्यता प्रभारी प्रतीक दीक्षित ने बताया कि इस मीटिंग में मुख्य अतिथि आर के पाण्डेय एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष लोगों को संबोधित करेंगे। इसी मीटिंग के तैयारी के लिए दिनांक 20/07/2023 दिन गुरुवार को श्रीमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आर .के पाण्डेय जी के निर्देशन में जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश में जिला अध्यक्ष श्री राहुल देव वर्मा जी एवं सदस्यता प्रभारी झांसी मण्डल प्रतीक दीक्षित की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो द्वारा समस्त पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे जिसमें सदस्यता प्रभारी प्रतीक दीक्षित जी द्वारा मानवाधिकार संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही बताया गया कि हमें समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से मुक्त कराना है , विमल सोनी जी द्वारा भी अपने विचार रखे गए।कार्यक्रम के समापन में जिला अध्यक्ष राहुल देव वर्मा जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।