सीआईएसएफ यूनिट में उत्थान मंडल महिलाओं द्वारा रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया गया संपन्न

सोनभद्र,

शक्तिनगर(सोनभद्र)। महिला उत्थान मंडल शक्तिनगर द्वार सोमवार को रक्षा बंधन का कार्यक्रम सीआईएसएफ यूनिट एसएसटीपीएस शक्तिनगर में यूनिट के सैनिक भाईयों और अधिकारियों के साथ बहुत ही उल्लास के साथ मनाया गया। हमारी संतान संस्कृति में रक्षा पर्व पर सैनिक भाइयों के लौकिक और आध्यात्मिक उत्थान का संकल्प करते हुए महिला मंडल ने संत आशारामजी बापू की प्रेरणा विश्व भर में अपने घर से दूर रहें भाइयों के लिए शुभ संकल्प किया। हमारे सैनिक भाई हमारे लिए एक मिसाल है, एक प्रेरणा है, आपका जितना धन्यवाद करें, कम है।

इसलिए हाथ में शस्त्र लिए देश और हमारे उद्योग की रक्षा के लिए तैनात सिपाहियों की कलाई रक्षाबंधन के दिन सूनी नहीं रहनी चाहिए।भूल न जाना किसी बहन का भाई खड़ा है सरहद पर, तभी हम खुशियाँ मना रहे हैं रक्षाबंधन के अवसर पर। वतन के लिए मोहब्बत है, तभी खड़े हैं बॉर्डर पर, वरना हमारी तरह राखी तो उनके भी है घर पर उनकी वजह से ही पूरा होता हमारा हर अरमान है, हम हैं रक्षित तब तक जब तक रक्षक भाई मेरे जवान हैं। सीमा पर लड़ते हैं वो लक्ष्य है उनका आर या पार, कभी न पीछे मुड़ना जानें, जब सरहद पर बढ़ते हैं। उन्हीं के कारण मना रहा है, भारतवासी हर त्यौहार। हर बाधा को झेलते हैं हर मुश्किल से लड़ते हैं इस मौके पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल शक्तिनगर यूनिट के डिप्टी कमांडेंट उपेंद्र प्रताप सिंह और सभी बल सदस्य मौजूद रहें।